सृजन घोटाले : निष्पक्ष जांच हो

बिहार में और एक महाघोटाला उजागर हुआ है, जिसमें लगभग हजार करोड़ रुपयों का सरकारी धन गलत तरीकों से हड़प लिया गया है. सरकार द्वारा जांच करायी जा रही है, पर इसकी आंच जदयू तक भी पहुंच गयी है. संभव है इसमें अन्य दलों के नेता भी फंस सकते हैं, इसलिए जांच के बावजूद व्यापम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 6:30 AM
बिहार में और एक महाघोटाला उजागर हुआ है, जिसमें लगभग हजार करोड़ रुपयों का सरकारी धन गलत तरीकों से हड़प लिया गया है. सरकार द्वारा जांच करायी जा रही है, पर इसकी आंच जदयू तक भी पहुंच गयी है.
संभव है इसमें अन्य दलों के नेता भी फंस सकते हैं, इसलिए जांच के बावजूद व्यापम की तरह सृजन घोटाले में भी लीपापोती होगी. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री फिलहाल चुप हैं और यह चुप्पी बहुत कुछ कहती नजर आ रही है. भाजपा के साथ गठबंधन करते ही मीडिया ने भी नीतीश जी को सुशासन बाबू कहकर तंज कसना बंद कर दिया है. अब निगाहें सीबीआइ जांच पर टिकी है.
धीरज कुमार, रांची

Next Article

Exit mobile version