विश्वास तोड़ता रिम्स
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स ने लोगों का विश्वास तोड़ा है. अब वहां जाने से पहले लोग सोचने को मजबूर हैं. इस अस्पताल में प्रशासनिक लापरवाहियों के कारण ऐसी घटनाएं घटी हैं जिसने कुछ हद तक मानवता को भी शर्मसार कर दिया है. करोड़ों का बजट होने के बावजूद यहां सुविधाओं का अभाव आम […]
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स ने लोगों का विश्वास तोड़ा है. अब वहां जाने से पहले लोग सोचने को मजबूर हैं. इस अस्पताल में प्रशासनिक लापरवाहियों के कारण ऐसी घटनाएं घटी हैं जिसने कुछ हद तक मानवता को भी शर्मसार कर दिया है. करोड़ों का बजट होने के बावजूद यहां सुविधाओं का अभाव आम बात है. एक बुजुर्ग लाचार महिला को जमीन पर खाना परोसने की घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया.
कुछ दिनों पहले ही एक महिला में दांयीं की जगह बांयीं किडनी का ऑपरेशन कर दिया गया. इसके बाद किस तरह मात्र 50 रुपये के अभाव में एक बच्चे ने रिम्स में दम तोड़ा. और अब यह एक और घटना, जिसमें समय पर खून नहीं मिलने पर एक महिला की मौत हो गयी. रिम्स पर लोगों का विश्वास कम होने लगा है.
राजेश कुमार, रांची