12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को अच्छे संस्कार दें

आज के जमाने में नैतिक शिक्षा की बहुत ज्यादा जरूरत है, ताकि अपने संस्कारों और परंपराओं को भुलाया न जाये. आजकल अपने आसपास ही देखिए, बड़े से लेकर बच्चे तक असभ्य भाषा का बहुत खुल कर उपयोग कर रहे हैं. यह सब वे अपने बड़ों से सीख रहे हैं. बड़ों को चाहिए कि कम-से-कम बच्चे […]

आज के जमाने में नैतिक शिक्षा की बहुत ज्यादा जरूरत है, ताकि अपने संस्कारों और परंपराओं को भुलाया न जाये. आजकल अपने आसपास ही देखिए, बड़े से लेकर बच्चे तक असभ्य भाषा का बहुत खुल कर उपयोग कर रहे हैं. यह सब वे अपने बड़ों से सीख रहे हैं. बड़ों को चाहिए कि कम-से-कम बच्चे के सामने असभ्य भाषा का प्रयोग न करें.

बच्चों को अच्छे संस्कार दें, ताकि भविष्य में बच्चे आपकी इज्जत करें और आपको सम्मान दें. वरना, आगे चल कर बच्चे अपने से बड़ों का आदर-सत्कार तो दूर, आपकी खैर-खबर भी नहीं लेंगे और संभव है कि आपको अपने ही घर से बाहर का रास्ता दिखा दें. हमारे लिए जरूरी है कि अच्छे संस्कारों और परंपराओं से अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाना सीखें. इस बारे में आपके अखबार का सक्सेस सीढ़ी स्तंभ भी प्रेरणस्पद है.

रविंद्रनाथ टुडू, परसुडीह, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें