मानवता के लिए भी सोचें
हाल ही में उत्तर कोरिया ने 100 किलो टन के हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया और वह सफल रहा. यह बम सन 1945 में हिरोशिमा में गिराये गये परमाणु बम से करीब छह गुना ज्यादा खतरनाक और विध्वंसकारी है. हथियारों की होड़ पूरी दुनिया में इस कदर मची हुई है कि यदि अब विश्व युद्ध […]
हाल ही में उत्तर कोरिया ने 100 किलो टन के हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया और वह सफल रहा. यह बम सन 1945 में हिरोशिमा में गिराये गये परमाणु बम से करीब छह गुना ज्यादा खतरनाक और विध्वंसकारी है.
हथियारों की होड़ पूरी दुनिया में इस कदर मची हुई है कि यदि अब विश्व युद्ध हुआ, तो हमारी पूरी धरती एक बार नहीं, वरन कई बार नष्ट हो जायेगी.
टेक्नोलॉजी का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ इसी विध्वंसकारी निर्माण पर खर्च हो रहा है. यदि इन कार्यों पर होने वाले खर्च में कटौती कर मानव कल्याण, शिक्षा और चिकित्सा पर खर्च किया जाये, तो हमारी धरती स्वर्ग के समान बन सकती है, वरना एक छोटी-सी भूल मानव के अस्तित्व को खत्म कर देगी.
संजय डागा हातोद, इमेल से