सुरक्षा के लिए करें उपाय
‘रोड ऐक्सीडेंट’ पर चिंतित सभी होते हैं, नियमों का पालन करना कोई नहीं चाहता. हाथों में मोबाइल का चलन ऐसी दुर्घटनाओं के पीछे महत्वपूर्ण कारण है. इसी क्रम में ‘क्रूजर एप्प’ के बारे में पढ़ा. यह ड्राइविंग के वक्त मोबाइल को लॉक कर देता है और कॉलर को सूचित करता है कि गाड़ी चल रही […]
‘रोड ऐक्सीडेंट’ पर चिंतित सभी होते हैं, नियमों का पालन करना कोई नहीं चाहता. हाथों में मोबाइल का चलन ऐसी दुर्घटनाओं के पीछे महत्वपूर्ण कारण है. इसी क्रम में ‘क्रूजर एप्प’ के बारे में पढ़ा. यह ड्राइविंग के वक्त मोबाइल को लॉक कर देता है और कॉलर को सूचित करता है कि गाड़ी चल रही है.
हमारी दिक्कत यह है कि हम दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहायक ‘डिवाइस’ को ही रोक देते हैं. ऐसे भी मोबाइल एक आपातकालीन सहायक है, जिसे लॉक कर देना शायद बहुत उचित न हो. ‘क्रूजर एप्प’ की तकनीक अगर लॉक तक ही सीमित है, तो गाड़ियों में ही स्वनिर्मित ‘डिवाइस’ या सेंसर लगे जो ड्राइवर और मोबाइल के बीच उपयोगी ब्रिज का काम कर सके.
एमके मिश्रा, रातू, रांची