परिस्थितियां बदलेंगी

हमारा देश प्राकृतिक संसाधनों से भरा पड़ा है.विभिन्न प्रकार की फसलों के अतिरिक्त यहां खनिज पदार्थ भी प्रचुर मात्रा में पायी जाती है. लौह-अयस्क, मैंगनीज और कोयले की प्रचुरता के मामले में देश की स्थिति विश्व के शीर्ष पांच देशों में है. क्रोमाइट, फ्लोराइट आदि की स्थिति भी काफी अच्छी. यहां सोने की खान भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 6:24 AM

हमारा देश प्राकृतिक संसाधनों से भरा पड़ा है.विभिन्न प्रकार की फसलों के अतिरिक्त यहां खनिज पदार्थ भी प्रचुर मात्रा में पायी जाती है. लौह-अयस्क, मैंगनीज और कोयले की प्रचुरता के मामले में देश की स्थिति विश्व के शीर्ष पांच देशों में है.

क्रोमाइट, फ्लोराइट आदि की स्थिति भी काफी अच्छी. यहां सोने की खान भी है. इसके अलावा तांबा, जस्ता, जिंक, बॉक्साइट आदि के भी भंडार हैं. इसके बावजूद आज देश की स्थिति ऐसी क्यों है? आज केंद्र में एक मजबूत सरकार है और आम नागरिकों को उसपर भरोसा है. लोगों को काफी आशाएं हैं कि अपने अच्छे कार्यों से आनेवाले समय में परिस्थितियां बदलेंगी और आम नागरिकों का जीवनस्तर बेहतर होगा.

चित्तरंजन कुमार, सरायकेला-खरसावां

Next Article

Exit mobile version