जर्मनी में मर्केल की मुश्किलें बढ़ेंगी

जर्मनी में आम चुनाव संपन्न हो गया और एंजेला मर्केल चौथी बार चांसलर बनने जा रहीं हैं. मगर इस बार उनकी मुश्किलें बहुत बढ़ गयी हैं. उनकी पार्टी को जहां 2013 में 41% मत प्राप्त हुआ था. इस बार मात्र 33% ही मिला. पिछले गठबंधन में शामिल दल एसपीडी का वोट प्रतिशत 29% से गिरकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 6:25 AM
जर्मनी में आम चुनाव संपन्न हो गया और एंजेला मर्केल चौथी बार चांसलर बनने जा रहीं हैं. मगर इस बार उनकी मुश्किलें बहुत बढ़ गयी हैं. उनकी पार्टी को जहां 2013 में 41% मत प्राप्त हुआ था. इस बार मात्र 33% ही मिला. पिछले गठबंधन में शामिल दल एसपीडी का वोट प्रतिशत 29% से गिरकर 20% रह गया है.
उसने घोषणा भी की कि वो मर्केल के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे. इस बार मर्केल को एफडीपी एवं ग्रीन पार्टी के साथ गठबंधन करना पड़ेगा. दोनों एक दूसरे के घोर विरोधी हैं. धुर दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी ने 14% वोट शेयर के साथ जबरदस्त छलांग लगायी है. यह पार्टी खुलेआम आप्रावासियों का विरोध करती है. अब जर्मनों को अपने भविष्य के बारे में सोचना है.
जंग बहादुर सिंह, इमेल से

Next Article

Exit mobile version