गुजरात में चुनावी शंखनाद

अगले लोकसभा चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी के दिग्गज नेताओं ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. भाजपा ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ न्यू इंडिया का संकल्प लिया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने द्वारकाधीश और शंकराचार्य के चरणों में शीश झुकाकर भाजपा पर प्रहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 6:16 AM
अगले लोकसभा चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी के दिग्गज नेताओं ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. भाजपा ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ न्यू इंडिया का संकल्प लिया है.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने द्वारकाधीश और शंकराचार्य के चरणों में शीश झुकाकर भाजपा पर प्रहार किया और भाजपा को अमीरों की पार्टी बताया है. कांग्रेस गुजरात में अपना परचम लहराने के लिए पूरी कोशिश में लगी है. देश में जीएसटी की जटिल प्रक्रिया के लागू किये जाने से अमूमन व्यापारी वर्ग नाराज हैं. गुजरात में पाटीदार का मसला अभी भी अनसुलझा है. किसानों की समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. इस सभी का फायदा कांग्रेस को मिल सकता है.
कांतिलाल मांडोत, सूरत

Next Article

Exit mobile version