Loading election data...

सोशल मीडिया से बाहर निकलें

गांधी जी के सपनों का भारत, एक भारत स्वच्छ भारत संकल्प के साथ आज देश में क्या प्रधानमंत्री, क्या आम आदमी, सभी कोई हिंदुस्तान से गंदगी मिटाने के लिए जगह जगह सड़कों पर झाड़ू लगाते सोशल मीडिया, व्हाटसएप, फेसबुक, टीवी चैनलों में नजर आये. जिधर देखो लोग झाड़ू के साथ फोटो खिंचाने में लगे हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 6:20 AM
गांधी जी के सपनों का भारत, एक भारत स्वच्छ भारत संकल्प के साथ आज देश में क्या प्रधानमंत्री, क्या आम आदमी, सभी कोई हिंदुस्तान से गंदगी मिटाने के लिए जगह जगह सड़कों पर झाड़ू लगाते सोशल मीडिया, व्हाटसएप, फेसबुक, टीवी चैनलों में नजर आये.
जिधर देखो लोग झाड़ू के साथ फोटो खिंचाने में लगे हुए थे. आखिर इन्हें भारत को स्वच्छ भी तो करना है. व्हाटसएप, फेसबुक पर झाड़ू लगते ऐसे छा गये, मानो सारा हिंदुस्तान स्वच्छ करने का ठेका इन्होंने ही ले रखा है.
ये लोग कभी अपने गली-मोहल्ले में स्वच्छता का जायजा लेने भी नहीं निकलते. आज जरूरत है सोशल नेटवर्क से भी बाहर निकल कर काम करने की, तभी हमारा देश स्वच्छ होगा और गांधीजी के सपनों को हम सब मिलकर पूरा कर पायेंगे.
नवल किशोर सिंह, पूर्व मुखिया, दुमका

Next Article

Exit mobile version