अलग देश बनाने की मांग

कई देशों के भीतर अलग देश की मांग तेजी से बढ़ रही है. हाल में दो जनमत संग्रह हुए. पहला इराकी कुर्दिस्तान में, तो दूसरा स्पेन के कैटलोनिया में.दोनों स्थानों के रायशुमारी में 90% से अधिक लोगों ने आजाद मुल्क बनाने के समर्थन में मत दिये. ऐसा क्यों हो रहा है? कई स्थानों पर तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 7:05 AM
कई देशों के भीतर अलग देश की मांग तेजी से बढ़ रही है. हाल में दो जनमत संग्रह हुए. पहला इराकी कुर्दिस्तान में, तो दूसरा स्पेन के कैटलोनिया में.दोनों स्थानों के रायशुमारी में 90% से अधिक लोगों ने आजाद मुल्क बनाने के समर्थन में मत दिये. ऐसा क्यों हो रहा है? कई स्थानों पर तो बाहरी ताकतों के हस्तक्षेप के कारण अलगाव एवं पृथक होने की मांग हो रही है.
ग्रेट ब्रिटेन के प्रांत उत्तरी आयरलैंड के लोग भी अब ब्रिटेन के साथ रहना नहीं चाहते. कनाडा में क्यूबेक संप्रभुता आंदोलन बीच-बीच में हिंसक हो उठता है. जहां भी पृथक देश के लिए आंदोलन शुरू हुए हैं, वहां सरकारों को बातचीत से हल निकालना चाहिए. इससे देश की एकता एवं अखंडता तो बनी रहेगी!
जंग बहादुर सिंह, गोलपहाड़ी

Next Article

Exit mobile version