डोकलाम पर फिर बढ़ा गतिरोध
दुनिया की नजर में डोकलाम में भारत चीन सीमा विवाद भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन चीन की वास्तविकता फिर सामने आयी है. उसने डोकलाम सीमा पर अपने सैनिक टुकड़ी को बढ़ा दिया. भारत ने गत दिनों चीन में सम्मेलन के पूर्व डोकलाम से सेना की टुकड़ी हटा दी थी क्योंकि उसकी प्रतिष्ठा दांव […]
दुनिया की नजर में डोकलाम में भारत चीन सीमा विवाद भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन चीन की वास्तविकता फिर सामने आयी है. उसने डोकलाम सीमा पर अपने सैनिक टुकड़ी को बढ़ा दिया. भारत ने गत दिनों चीन में सम्मेलन के पूर्व डोकलाम से सेना की टुकड़ी हटा दी थी क्योंकि उसकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने की अटकलों के बीच भारत की भी चिंता बढ़ गयी है. प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति ने सुलह कर ली थी.
लेकिन चीन की सीमा पर तैनाती देखकर लगता नहीं है कि चीन शांति बनाये रखना चाहता है. चीन अपने दायरे में रहेगा, तो उसका ही हित होगा. अन्यथा दक्षिण एशिया में बेवजह तनाव बढ़ेगा.
कांतिलाल मांडोत, सूरत, इमेल से