अमेरिका-क्यूबा संबंध
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आठ साल के शासन काल की सबसे बड़ी उपलब्धि है 50 साल के अंतराल के बाद क्यूबा के साथ राजनयिक संबंध का स्थापित होना. अभी इस उपलब्धि को तीन साल होने को आये ही थे कि नये राष्ट्रपति ट्रंप महोदय एक बार फिर से संबंध खत्म करना चाह रहे […]
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आठ साल के शासन काल की सबसे बड़ी उपलब्धि है 50 साल के अंतराल के बाद क्यूबा के साथ राजनयिक संबंध का स्थापित होना. अभी इस उपलब्धि को तीन साल होने को आये ही थे कि नये राष्ट्रपति ट्रंप महोदय एक बार फिर से संबंध खत्म करना चाह रहे हैं.
उन्होंने अपने दूतावास के कर्मचारियों पर हमले का आरोप लगाते हुए क्यूबा दूतावास के कर्मचारियों को देश छोड़ कर चले जाने के लिए कह दिया है. ऐसा लगता है कि क्यूबा सरकार अब चार दशक पूर्व वाला गुप्तचर वाला खेल नहीं खेलेगी. अब संपूर्ण विश्व का परिदृश्य बदल गया है. शीत युद्ध खत्म हो चुका है. साम्यवादी एवं पूंजीवादी खेमा भी कहीं नजर नहीं आता.
जंग बहादुर सिंह, गोलपहाड़ी, इमेल से
पोस्ट करें : प्रभात खबर, 15 पी, इंडस्ट्रियल एिरया, कोकर, रांची 834001, फैक्स करें : 0651-2544006
मेल करें : eletter@prabhatkhabar.in पर ई-मेल संिक्षप्त व िहंदी में हो. रोमन भी हो सकती है