देश में, खास कर उत्तर भारत में लिंगानुपात में भारी गिरावट के बड़े मुद्दे पर हरियाणा के एक जागरूक अविवाहित पुरु ष संगठन ने चुनाव में जनता की विभिन्न और ढेर सारी मांगों के साथ एक नयी, बड़ी अच्छी और अजीब मांग उठा दी है, ‘दुल्हन दिलाओ और वोट पाओ’. हरियाणा के सात हजार गांवों में लगभग 35 हजार युवा कुंवारे हैं. यह स्थिति लिंगानुपात के निरंतर गिरने के कारण उत्पन्न हुई है.
इसके लिए एक विशेष अभियान, सम्मान और आर्थिक इनाम की भी सख्त जरूरत है और इस ओर अब सरकार को जरूर ध्यान देना चाहिए. चुनाव से पहले सभी नेता और पार्टियां जनता को मुफ्त की खैरात आदि के बेहिसाब सब्जबाग जरूर दिखाते हैं, मगर चुनाव के बाद तो ये लोग प्राय: नदारद ही होते हैं. इसीलिए जनता को सिर्फ अच्छे लोगों को ही अपना कीमती वोट देना चाहिए.
वेद प्रकाश, दिल्ली