नये रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार रेलवे के पास अब पैसे की कोई कमी नहीं है.इसलिए अब बड़े सुधार कार्य आसानी से होंगे. निर्माण और विकास की बड़ी योजनाओं में लाखों कर्मचारियों की भर्ती होगी, लालफीताशाही और वीआइपी कल्चर खत्म होगा तथा रेलवे का ध्यान अब पूरी तरह सौंदर्य, स्वच्छता और सुरक्षा का केंद्रित होगा, मगर कितना कुछ होगा, यह तो वक्त ही बतायेगा. फिलहाल स्टेशनों के दोनों तरफ पार्किंग और टिकट काउंटरों की समान व्यवस्था, आरओबी और अंडरपास का निर्माण, यात्रियों की संख्या के अनुसार रेलों में कोच और कर्मचारियों के कार्यों काे पारदर्शी जरूरी है. तभी कुछ सुधार दिखाई देगा.
– गुलाम गौस आसवी, मदनाडीह, धनबाद.