रेल यात्रा में अच्छा खान-पान मिलेगा ?
गोवा-मुंबई तेजस एक्सप्रेस का खाना खाने से 26 यात्री बीमार पड़ गये. बीमार यात्रियों की संख्या चौंकाने वाली है. रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) को इस विषय में कड़ी कार्रवाई करनी होगी. यह जानलेवा लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. रेलवे के खान-पान की सेवा में विवाद न हो, इसके लिए रेलवे को […]
गोवा-मुंबई तेजस एक्सप्रेस का खाना खाने से 26 यात्री बीमार पड़ गये. बीमार यात्रियों की संख्या चौंकाने वाली है. रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) को इस विषय में कड़ी कार्रवाई करनी होगी.
यह जानलेवा लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. रेलवे के खान-पान की सेवा में विवाद न हो, इसके लिए रेलवे को ही सख्त प्रयास करने होंगे, क्योंकि खान-पान की बात सीधा यात्रियों के प्राणों से जुड़ी हुई है. अभी तो दीवाली की छुट्टियों के दिन शुरू हुए हैं. रेलवे से यात्रा करनेवालों की संख्या भी बढ़ चुकी है. यात्रियों को अच्छा खाना देने की जिम्मेदारी भी बढ़ चुकी है. रेलवे को यह देखना चाहिए कि यात्री किराये की तुलना में कैसी सुविधाएं दी जा रही है.
जयेश राणे, मुंबई, इमेल से