विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट
व्यापार में सुगमता पर आयी विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्थान 130 से 100 पर आ गया है. सरकार मारे खुशी के ढोल-ताशा पीट रही है. वहीं, जब भूख पर रिपोर्ट आयी थी और भारत लुढ़क कर 100वें पायदान पर चला गया था, तो इन्हीं लोगों ने खामोशी इख्तियार कर ली थी. […]
व्यापार में सुगमता पर आयी विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्थान 130 से 100 पर आ गया है. सरकार मारे खुशी के ढोल-ताशा पीट रही है. वहीं, जब भूख पर रिपोर्ट आयी थी और भारत लुढ़क कर 100वें पायदान पर चला गया था, तो इन्हीं लोगों ने खामोशी इख्तियार कर ली थी.
इसे कहा जाता है ‘मीठा-मीठा गील एवं तीता-तीता थूक’. यह सिर्फ रिपोर्ट है, जो महज दो शहरों दिल्ली एवं मुंबई में किये गये सर्वेक्षण पर आधारित है. जबकि यही विश्व बैंक अन्य देशों के कम से कम छह शहरों पर काम करती है, फिर अंतिम प्रतिवेदन तैयार करती है. अच्छा होता इसमें कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, कानपुर आदि शहरों को भी शामिल किया जाता, तब जाकर वास्तविक निचोड़ सामने आता.
जंग बहादुर सिंह, इमेल से