नव निर्माण की ओर!
मुंबई के एल्फिस्टन रेल पुल की भगदड़ में 23 लोग मारे गये और 35 घायल हुए थे. अब उस पुल के सही निर्माण के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की प्रार्थना पर रक्षा मंत्री और रेल मंत्री ने मिलकर सेना के सहयोग से इसे जल्द बनाने का निर्णय लिया है, जो अच्छी बात है. देश में […]
मुंबई के एल्फिस्टन रेल पुल की भगदड़ में 23 लोग मारे गये और 35 घायल हुए थे. अब उस पुल के सही निर्माण के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की प्रार्थना पर रक्षा मंत्री और रेल मंत्री ने मिलकर सेना के सहयोग से इसे जल्द बनाने का निर्णय लिया है, जो अच्छी बात है.
देश में ऐसे असंख्य पुलों, अंडरपासों और ओवरब्रिजों की हर जगह बड़ी जरूरत है. ऐसे शानदार पुलों को इतने शीघ्र और सफाई से बनाने की क्षमता तो हमारी सेना ही रखती है. इसलिए, ऐसे में सेना को यह काम देना सही और राष्ट्रहित में है. विपक्ष इसका विरोध कर रहा है. बेईमान और भ्रष्ट ठेकेदारों की तुलना में हमारी सेना लाख दर्जे अच्छी है.
वेद मामूरपुर, इमेल से