ऑनलाइन काम ठीक से नहीं हो रहा
मुख्यमंत्री रघुवर साहब ने तो कह दिया है कि जहां ऑनलाइन काम हो रहे हैं वहां ऑफलाइन काम न हो. पता नहीं कहां पर ऑनलाइन काम सही से हो रहा है. हम काम करवाने को व्याकुल है. पहला, भूमि व राजस्व विभाग में अब तक कितना ऑनलाइन काम हो सका है, यही किसी से छुपा […]
मुख्यमंत्री रघुवर साहब ने तो कह दिया है कि जहां ऑनलाइन काम हो रहे हैं वहां ऑफलाइन काम न हो. पता नहीं कहां पर ऑनलाइन काम सही से हो रहा है. हम काम करवाने को व्याकुल है. पहला, भूमि व राजस्व विभाग में अब तक कितना ऑनलाइन काम हो सका है, यही किसी से छुपा नहीं है.
दूसरा, बिजली बिल क्या हम ऑनलाईन दे पा रहे हैं? वादा तो किया गया था कि 2016 तक में ही ऑनलाइन बिल जमा किया जा सकेगा. पर क्या हुआ, पता नहीं. वेबसाइट का कोई भरोसा नहीं कर रहा है. तीसरा, राशन वितरण प्रणाली में ई-पॉश मशीन तो लगा दिया गया है पर नेट का स्पीड 2जी दिया गया. यह मजाक नहीं है तो और क्या है. 2जी में भी 2जी का स्पीड नहीं मिल रहा. बस गरीब और अनपढ़ लोग अब 3-4 घंटे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं और कुछ नहीं. कुछ चीजों पर सरकार को जमीनी हकीकत से भी जुड़ना पड़ेगा.
पालुराम हेंब्रम, सालगाझरी, इमेल से