झारखंड को मिला तोहफा
सात नवंबर को झारखंड के गोड्डा जिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हाथों इत्र की फैक्ट्री का शिलान्यास किया गया. यह फैक्ट्री देश में अपनी तरह की दूसरी फैक्ट्री होगी. 150 करोड की लागत से लगनेवाले इस परियोजना से झारखंड की जनता और विशेषतौर पर गोड्डा की जनता को ढेर सारी उम्मीदें हैं. इस […]
सात नवंबर को झारखंड के गोड्डा जिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हाथों इत्र की फैक्ट्री का शिलान्यास किया गया. यह फैक्ट्री देश में अपनी तरह की दूसरी फैक्ट्री होगी. 150 करोड की लागत से लगनेवाले इस परियोजना से झारखंड की जनता और विशेषतौर पर गोड्डा की जनता को ढेर सारी उम्मीदें हैं.
इस इलाके के लोग गदगद हैं. इस तरह की पहली फैक्ट्री कन्नौज में है, जो सालों से अपना कार्य कर रही है. झारखंड में लगने वाली यह फैक्ट्री लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पायेगी, यह कह पाना अभी मुश्किल होगा. इस इलाके के लोगों को अब प्रतीक्षा है उस दिन का, जब यहां से उत्पादन शुरू होगा. इतना तो तय है कि इस परियोजना से यहां के लोगों में खुशहाली तो जरूर आ जायेगी.
असलम आजाद, दहिया, गोड्डा