आज देश डिजिटल बनने के कगार पर बढ़ रहा है. ऐसे में एक ओर जहां आज के नौजवानों से यह उम्मीद की जाती है कि वे देश को डिजिटल बनाने में अपना योगदान प्रदान करें. वहीं दूसरी ओर नौजवानों की जरूरतों को महत्व ही नहीं दिया जा रहा है. आज उनकी गंभीर समस्या बन गयी है बेरोजगारी.
एक ओर सरकार हर घर में गैस ईंधन उपलब्ध करा रही है, वहीं उन घरों में पकाने के लिए रोटी मुश्किल से उपलब्ध हो रहा है. ऐसी परिस्थिति में सरकार को चाहिए कि वह हर घर में रोजगार उपलब्ध कराए, जिससे हर घर में रोटी उपलब्ध हो सके. सरकार के इस कदम से देश में बेरोजगारी के साथ गरीबी हटाने में भी मदद हो जायेगी. सरकार से उम्मीद है कि वह इस ओर जरूर ध्यान दें ताकि घर में ईंधन के साथ रोटी भी उपलब्ध हो सके.
पूजा शर्मा, इमेल से