कालेमन का कोई इलाज नहीं

कालेधन का इलाज हो चुका, पर कालेमन का इलाज कैसे होगा? भ्रष्ट व्यक्ति घूस न ले किंतु अपने भ्रष्ट आचरण से लोगों का जीना मुश्किल कर देते हैं. कुरसी और ओहदे का गलत इस्तेमाल करके दूसरे को परेशान करना उनकी आदत बन जाती है. यहां उनकी कुरसी बड़ी हो जाती है और कर्तव्य छोटा. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 6:59 AM

कालेधन का इलाज हो चुका, पर कालेमन का इलाज कैसे होगा? भ्रष्ट व्यक्ति घूस न ले किंतु अपने भ्रष्ट आचरण से लोगों का जीना मुश्किल कर देते हैं. कुरसी और ओहदे का गलत इस्तेमाल करके दूसरे को परेशान करना उनकी आदत बन जाती है. यहां उनकी कुरसी बड़ी हो जाती है और कर्तव्य छोटा. ऐसे लोगों के कारण व्यवस्था से जनता का विश्वास उठ जाता है.

ये हमारे समाज में फैले ऐसे घुन हैं, जो भीतर-ही- भीतर अपनी भ्रष्ट प्रवृत्ति से समाज की व्यवस्था को खोखला कर रहे हैं. जानकारी के अभाव में बहुत सारे लोग हैं जो दूसरों के हाथों ठगे जाते हैं. मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले लोग इनका शिकार होते हैं. सरकार से उम्मीद है कि वे इसमें सुधार को लेकर प्रयास करें.

विनीता कुमारी, इमेल से

Next Article

Exit mobile version