विश्व स्तर पर भारत
अंतरराष्ट्रीय अदालत में जस्टिस दलवीर भंडारी की जीत ने साबित कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का दमखम बढ़ गया है. इस जीत के लिए जो भी कूटनीतिक कोशिशें की गयीं, उनमें भारत पूरी तरह सफल रहा. पाकिस्तान को भारत से मिली करारी चपत से उसे पता चल गया होगा कि इस्लामिक देशों […]
अंतरराष्ट्रीय अदालत में जस्टिस दलवीर भंडारी की जीत ने साबित कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का दमखम बढ़ गया है. इस जीत के लिए जो भी कूटनीतिक कोशिशें की गयीं, उनमें भारत पूरी तरह सफल रहा. पाकिस्तान को भारत से मिली करारी चपत से उसे पता चल गया होगा कि इस्लामिक देशों के संगठनों ने उसकी नहीं, भारत की ही बात को मानकर मतदान किया है.
उसका नतीजा दुनिया के सामने है. हर बात पर अंतरराष्ट्रीय अदालत का डर दिखाने वाले पाकिस्तान को यह जीत बिल्कुल ही पसंद नहीं आयी होगी. भारत को मिले भारी समर्थन से संयुक्त राष्ट्र में दुश्मनों की बोलती बंद करने में अब आसानी होगी. इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाने के लिए हमें हर वक्त तैयार रहना जरूरी है. मौका देख कर ही सही दिशा में खेल (कूटनीति) खेला जाता है. यह इस जीत ने साबित कर दिया है.
जयेश राणे, इमेल से