रिजल्ट के बाद निर्देश नहीं
25 नवंबर को रांची विवि द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष के कला, विज्ञान और वाणिज्य का रिजल्ट जारी किया गया था. इसमें बहुत सारे छात्र फेल हुए हैं. इन छात्रों को लेकर अब तक रांची विवि की तरफ से कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. विश्वविद्यालय पहले ही रिजल्ट जारी करने में देर कर चुका है. अब […]
25 नवंबर को रांची विवि द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष के कला, विज्ञान और वाणिज्य का रिजल्ट जारी किया गया था. इसमें बहुत सारे छात्र फेल हुए हैं. इन छात्रों को लेकर अब तक रांची विवि की तरफ से कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. विश्वविद्यालय पहले ही रिजल्ट जारी करने में देर कर चुका है. अब इन असफल छात्रों के लिए निर्देश जारी करने में देरी हो रही है.
इससे इन छात्रों में बेचैनी है. वैसे भी अब सत्र 2017 से सारे कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम शुरू हो चुका है. अत: रांची विवि प्रशासन से निवेदन है कि वह इस विषय की गंभीरता को समझे और जल्द-से-जल्द निर्देश जारी करे और बताये कि सत्र 2016 वाले छात्र, जो कि सेमेस्टर सिस्टम वाले नहीं, बल्कि वार्षिक परीक्षा वाले हैं, उनके लिए क्या फैसला लिया गया है? छात्र इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
रमण कुमार शर्मा, डंगराटोली, रांची