आपातकालीन प्रशिक्षण की जरूरत
राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गये. भूकंप से होने वाले नुकसान या उसके झटके महसूस करने की बात हो, दोनों बातें प्राकृतिक आपातकालीन स्थिति से जुडी हुई है. इसका सामना करने के लिए नागरिकों को तैयार रहना जरूरी है. आपदा प्रबंधन की टीमों की संख्या जनसंख्या […]
राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गये. भूकंप से होने वाले नुकसान या उसके झटके महसूस करने की बात हो, दोनों बातें प्राकृतिक आपातकालीन स्थिति से जुडी हुई है. इसका सामना करने के लिए नागरिकों को तैयार रहना जरूरी है.
आपदा प्रबंधन की टीमों की संख्या जनसंख्या की तुलना में बहुत ही कम है. ऐसे में नागरिकों को ही आपदा प्रबंधन टीम जैसी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. इसके लिए ‘आपातकालीन प्रशिक्षण’ आवश्यक है. उसे लेने के लिए प्रयास होने चाहिए. हर मदद सरकार से ही मिलेगी इस उम्मीद पर नहीं रहना चाहिए. समस्या से निबटने के लिए खुद से भी मार्ग निकाला जाना जरूरी होता है.
जयेश राणे, इमेल से