अनोखी मिसाल

देश में बहुत कुछ अनोखा हो रहा है. एक मुख्यमंत्री अपने ऊपर चल रहे मुकदमों को खारिज करवा रहा है. योगी आदित्यनाथ अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों के साथ-साथ राज्यभर में दायर किये गये 20 हजार के करीब मामलों को रद्द करने की पहल कर चुके हैं. उनका तर्क है कि ये सारे मुकदमे राजनीतिक दुर्भावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 6:42 AM

देश में बहुत कुछ अनोखा हो रहा है. एक मुख्यमंत्री अपने ऊपर चल रहे मुकदमों को खारिज करवा रहा है. योगी आदित्यनाथ अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों के साथ-साथ राज्यभर में दायर किये गये 20 हजार के करीब मामलों को रद्द करने की पहल कर चुके हैं.

उनका तर्क है कि ये सारे मुकदमे राजनीतिक दुर्भावना के कारण दायर किये गये हैं. तो इसका मतलब है कि देश के दूसरे राजनीतिज्ञों पर भी जो मुकदमे चल रहे हैं, वे सब राजनीतिक दुर्भावना के कारण, उन्हें बदनाम करने के लिए, विरोधियों द्वारा दर्ज करवाये गये हैं? फिर तो सरकार को 12 विशेष अदालत गठित करने की कोई जरूरत ही नहीं! सभी राजनीतिक लोग खुद से खुद को बाइज्जत बरी कर लेंगे! सच कहें, तो यूपी सरकार का कदम दुनिया का एक अविश्वसनीय और अनोखा उदाहरण है. ऐसा सिर्फ आज के भारत में ही संभव है.

जंग बहादुर सिंह, गोलपहाड़ी.

Next Article

Exit mobile version