राजनीति में रजनीकांत

साउथ फिल्मों के महानायक रजनीकांत का राजनीति में आने का समाचार कोई आश्चर्य वाला नहीं है. वहां फिल्म से राजनीति में आने वालों की लंबी सूची है. एनटी रामाराव, एमजी रामचंद्रन, जयललिता के नाम प्रमुख हैं. रजनीकांत के पहले ही कमल हासन ने राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की. मजे की बात यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 6:26 AM
साउथ फिल्मों के महानायक रजनीकांत का राजनीति में आने का समाचार कोई आश्चर्य वाला नहीं है. वहां फिल्म से राजनीति में आने वालों की लंबी सूची है. एनटी रामाराव, एमजी रामचंद्रन, जयललिता के नाम प्रमुख हैं. रजनीकांत के पहले ही कमल हासन ने राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की. मजे की बात यह है कि हर अभिनेता राजनीति में आने से पहले, इसे गंदा कहता है.
व्यवस्था को बदलने की जरूरत बताता है, मगर अपनी लोकप्रियता को भुनाकर जब राजनीति में आते हैं, तब इनका सफर मुश्किल हो जाता है. इसे बदलने की बात करने वाला खुद ही बदल जाता है. तमिलनाडु की राजनीति में द्रविड़ों की अहम भूमिका शुरू से रही है, चाहे सत्ता में हो या प्रतिपक्ष में. अब देखना होगा कि रजनीकांत, अपनी लोकप्रियता से इसे भेद पाने में कितना सफल होते हैं.
जंग बहादुर सिंह, इमेल से

Next Article

Exit mobile version