उच्च शिक्षा में विदेशी साझेदारी
भारत में 2020 तक चार करोड़ छात्रों को उच्च शिक्षा मुहैया कराने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है. इसे हासिल करने के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों को यहां या तो किसी साझेदारी के तहत या फिर अपने कैंपस के जरिये अंजाम देना होगा. ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर इयान जैकक्स के हवाले […]
भारत में 2020 तक चार करोड़ छात्रों को उच्च शिक्षा मुहैया कराने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है. इसे हासिल करने के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों को यहां या तो किसी साझेदारी के तहत या फिर अपने कैंपस के जरिये अंजाम देना होगा.
ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर इयान जैकक्स के हवाले से ‘आईएएनएस’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में उच्च शिक्षा क्षेत्र में व्यापक मौके हैं और इसका दोहन करने के लिए बड़ी तादाद में साझेदारी के जरिये संस्थाअों का गठन करना होगा.
आगे वे कहते हैं, मौजूदा समय में भारत में किसी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के लिए अपना कैंपस चालू करना मुमकिन नहीं है. लेकिन, किसी भारतीय विश्वविद्यालय की साझेदारी से इसकी शुरुआत करना मुश्किल नहीं है.