कोरियाई प्रायद्वीप से बहुत कम ही सुखद समाचार सुनने को मिलते हैं, मगर लगता है नया साल 2018 उत्तर एवं दक्षिण कोरिया के लिए शुभ रहने वाला है, क्योंकि एक अरसा बाद दोनों मुल्कों के बीच प्रतिनिधि स्तर का वार्ता हुई. फिर उत्तर कोरिया 9 से 25 फरवरी तक होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में भाग ले रहा है
तानाशाह किम जोंग की बोली में भी नरमी का रुख दिखाई दे रहा है. द्वितीय विश्व युद्ध में जापान की पराजय के बाद विश्व जो दो खेमों में बंटा था, आज वह स्थिति नहीं है, मगर दोनों कोरिया आज भी उसी शीतकालीन युद्ध के दौर में जी रहे हैं. उम्मीद है कि नये साल में उनके बीच बेहतर संबंध बनेगा.
जंग बहादुर सिंह, इमेल से