पुलिस का डर नहीं रहा
फरीदाबाद में चलती गाड़ी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर युवती का अपहरण हुआ. इससे साफ होता है कि बदमाशों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है. पुलिस चौकी से 100 मीटर के क्षेत्र में अपहरण होता है, […]
फरीदाबाद में चलती गाड़ी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर युवती का अपहरण हुआ. इससे साफ होता है कि बदमाशों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है. पुलिस चौकी से 100 मीटर के क्षेत्र में अपहरण होता है, मतलब पुलिस की निगरानी खुद के चौकी वाले क्षेत्र में ही बहुत कमजोर है.
महिलाओं के बारे में हर दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है. ऐसे में पुलिस को सचेत रहना चाहिए, मगर यहां पुलिस चौकी के नजदीक से अपहरण हो रहा है. पुलिस को अपनी निगरानी बढ़ाने पर जरूरत है. पुलिस से ज्यादा बदमाश होशियार हो गये हैं और वे गुनाह करने में सफल हो रहे है. घटना होने के बाद पुलिस उसकी जांच करती है. बदमाशों को गुनाह करने का मौका न मिले, पुलिस को ऐसे कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए.
मनीषा चंदराणा, इमेल से