ऑटो चालकों की मनमानी

अखबार में ऑटो चालकों की मनमानी की खबर पढ़ी. रांची शहर में ऐसी घटनाएं आम हो गयी हैं. ऑटो चालकों की मनमानी, गुंडागर्दी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाना, अश्लील गाना बजाना व तस्वीरें चिपकाना, महिलाओं पर फब्तियां कसना, सवारी से गाली-गलौज व मार-पीट करना इन लोगों की दिनचर्या में शामिल है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2018 12:43 AM
अखबार में ऑटो चालकों की मनमानी की खबर पढ़ी. रांची शहर में ऐसी घटनाएं आम हो गयी हैं. ऑटो चालकों की मनमानी, गुंडागर्दी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाना, अश्लील गाना बजाना व तस्वीरें चिपकाना, महिलाओं पर फब्तियां कसना, सवारी से गाली-गलौज व मार-पीट करना इन लोगों की दिनचर्या में शामिल है. जब ये पुलिस को पीट रहे हैं, तो आम आदमी की क्या औकात है?
सभी ऑटो में ओवर लोडिंग आम बात है. दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है. किसी भी ऑटो स्टैंड के पास किसी दुकान में चुपचाप खड़े रहकर इनकी रंगदारी देखी जा सकती है. उपायुक्त महोदय से विनम्र निवेदन है कि इस पर अति शीघ्र अंकुश लगाएं.
अनिल कुमार, रांची

Next Article

Exit mobile version