परीक्षा प्रणाली में सुधार कब तक
जेएसएसपी को अपनी परीक्षा संचालन प्रणाली में सुधार करना चाहिए और ऐसा कर के मानवीय संवेदना का परिचय देना चाहिए. जेएसएसपी अभी पंचायत सचिव पद के लिए परीक्षा ले रहा है. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे दुमका के आठ छात्रों की मृत्यु सड़क हादसे में हो गयी. इसकी वजह कहीं-न-कहीं परीक्षा संचालन प्रणाली […]
जेएसएसपी को अपनी परीक्षा संचालन प्रणाली में सुधार करना चाहिए और ऐसा कर के मानवीय संवेदना का परिचय देना चाहिए. जेएसएसपी अभी पंचायत सचिव पद के लिए परीक्षा ले रहा है. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे दुमका के आठ छात्रों की मृत्यु सड़क हादसे में हो गयी.
इसकी वजह कहीं-न-कहीं परीक्षा संचालन प्रणाली में निहित खामियां हैं. आखिर कब तक जेएसएससी जैसे संस्थान अपनी कार्यप्रणाली में मानवीय संवेदनाओं का गला घोंटते रहेंगे?
सच तो यही है कि ये संस्थाएं न तो समय पर परीक्षा ले पा रही हैं, न ही समय पर पूर्ण रूप से सही रिजल्ट दे पा रही हैं. ऊपर से परीक्षार्थियों पर अतिरिक्त मानसिक दबाव बनाया जाता है. यदि समय रहते परीक्षाओं के संचालन के तरीकों में सुधार नहीं किया गया, तो युवाओं का जेएसएससी एवं जेपीएससी जैसी संस्थाओं से भरोसा उठ जायेगा.
मिथिलेश शर्मा, चंदनकियारी.