एकता और अखंडता का भ्रम

26 जनवरी को पूरा भारत 69वां गणतंत्र दिवस मनाया, पर देश के अंदर एक ऐसी घटना जो सोचने पर मजबूर कर रहा है. दिन में झंडा ले कर एक युवा दोस्तों के साथ निकलता है और एक जगह कुछ लोगों द्वारा विरोध होता है. फिर मारपीट की घटनाएं होती है. और युवक की जान चली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 1:18 AM
26 जनवरी को पूरा भारत 69वां गणतंत्र दिवस मनाया, पर देश के अंदर एक ऐसी घटना जो सोचने पर मजबूर कर रहा है. दिन में झंडा ले कर एक युवा दोस्तों के साथ निकलता है और एक जगह कुछ लोगों द्वारा विरोध होता है.
फिर मारपीट की घटनाएं होती है. और युवक की जान चली जाती है.जहां भारत को विभिन्नता में एकता और अखंडता के नाम पर पूरी दुनिया जानती है, और देश की ऐसी घटनाएं हमें सिर झुकाने को मजबूर करती हैं. आखिर वे कौन लोग हैं, जो देश के राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान भी नहीं दे सकते हैं. अगर गौर करें तो हम अपने बच्चों को स्कूल में सही तालीम नहीं दे रहे हैं. उन्हें देश के संविधान, अधिकार व कर्तव्य, राष्ट्रीयता के बारे में नहीं बताया जा रहा है. आज जरूरी है कि हम स्कूलों में इन सब के बारे में बच्चों को बताएं.
पालुराम हेम्ब्रम, सालगझारी

Next Article

Exit mobile version