मोदीकेयर एक बड़ी सौगात है
मोदी सरकार ने अपने आखिरी पूर्ण बजट में 10 करोड़ गरीब भारतीय परिवारों यानी करीब 50 करोड़ लोगों को पांच लाख के स्वास्थ्य बीमा के रूप में सामाजिक सुरक्षा की छतरी प्रदान करने की जो पहल की है, वह स्वागत योग्य है. कहना न होगा कि यह ग्रामीण भारत को मोदीकेयर के रूप में एक […]
मोदी सरकार ने अपने आखिरी पूर्ण बजट में 10 करोड़ गरीब भारतीय परिवारों यानी करीब 50 करोड़ लोगों को पांच लाख के स्वास्थ्य बीमा के रूप में सामाजिक सुरक्षा की छतरी प्रदान करने की जो पहल की है, वह स्वागत योग्य है. कहना न होगा कि यह ग्रामीण भारत को मोदीकेयर के रूप में एक बड़ी सौगात है.
अगर किसी गरीब का पांच लाख रुपये तक का इलाज सरकार की इस तरह की किसी योजना से मुफ्त होना संभव हो सके, तो यह भारत में सामाजिक सुरक्षा का सबसे बड़ा कदम कहा जायेगा. इलाज की चिंता से मुक्त हो जाने पर किसानों, छोटे कामगारों की कार्यक्षमता में इजाफा होगा, जिससे अंततः देश में खुशहाली आयेगी.
यद्यपि इस महत्वाकांक्षी योजना को जमीन पर उतारना उतना आसान नहीं होगा. दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पर बजट के छोटे भाग में सारे सवालों के जवाब नहीं हैं. देखना होगा कि कितनी तत्परता और पारदर्शिता के साथ सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतार पाती है.
चंदन कुमार, देवघर