आरक्षण दिलाने का षड्यंत्र
आरक्षण दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने दुकान खेल ली है. अपनी-अपनी जाति को आरक्षित वर्ग में शामिल कराने का ठेका ले रहे हैं. इनमें तथाकथित नेताओं में कुछ विधायक और सांसद भी शामिल हैं जिन्हें सभी वर्गों एवं जातियों के समर्थन प्राप्त हैं परंतु उनका व्यवहार ऐसा है मानो केवल अपनी ही जाति […]
आरक्षण दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने दुकान खेल ली है. अपनी-अपनी जाति को आरक्षित वर्ग में शामिल कराने का ठेका ले रहे हैं. इनमें तथाकथित नेताओं में कुछ विधायक और सांसद भी शामिल हैं जिन्हें सभी वर्गों एवं जातियों के समर्थन प्राप्त हैं परंतु उनका व्यवहार ऐसा है मानो केवल अपनी ही जाति के वोट से जीत कर आएं हैं.
कुर्मी नेताओं को पिछड़ा वर्ग में भी आरक्षण चाहिए तभी तो उन्होंने कुड़मी जनजाति का सृजन कर डाला और कुड़मी के नाम से जनजाति वर्ग में शामिल होने का षड्यंत्र करने में लगे हैं. ऐसा हुआ तो कोई भी आदिवासी विधायक, सांसद तो दूर मुखिया भी नहीं बन सकेंगे. राजनीति का यह प्रयास आनेवाले दिनों में झारखंड के हित में नहीं होगा.
आनंद सिंह मुंडा, रांची