मोदी का विदेश दौरा
पिछले महीने इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच गहराते संबंध व दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच की नजदीकियों के चर्चों से अखबार पटे हुए थे. और अब भारतीय प्रधानमंत्री फिलिस्तीन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं. वहां उन्होंने प्रधानमंत्री महमूद अब्बास को उसी तरह गले […]
पिछले महीने इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच गहराते संबंध व दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच की नजदीकियों के चर्चों से अखबार पटे हुए थे. और अब भारतीय प्रधानमंत्री फिलिस्तीन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं.
वहां उन्होंने प्रधानमंत्री महमूद अब्बास को उसी तरह गले लगाया जैसे नेतन्याहू को गले लगाया था. फिलिस्तीन जाने के क्रम में मोदी ने जो रूट अपनाया वह भी कम रोचक नहीं है.
वह इस्राइल के रास्ते नहीं बल्कि जॉर्डन होते हुए फिलिस्तीन पहुंचे. इसके लिए जॉर्डन की सरकार ने उन्हें अपना हेलीकॉप्टर मुहैया कराया, जबकि इस्राइल की वायुसेना ने उन्हें हवाई सुरक्षा प्रदान की. अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के क्षेत्र में मोदी जिस प्रकार से एक-एक कदम अत्यंत सावधानी के साथ उठा रहे हैं, वह उन्हें वास्तव में एक वैश्विक नेता बनाता है.
फिलिस्तीन में इस्राइल की कोई आलोचना न कर उन्होंने अपने इस विश्वस्त सहयोगी को भी नाराज होने का अवसर नहीं दिया. उम्मीद है कि भविष्य में भी हमारे प्रधानमंत्री इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय हितों की अगुआई करते रहेंगे.
चंदन कुमार, देवघर