भारतीय सेना अतुलनीय है
हमें भारतीय सेना की वीरता एवं पराक्रम पर गर्व है. समय-समय पर भारतीय सेना ने अपने शौर्य गाथा से दुनिया को भी अपने सामने नतमस्तक किया है, चाहे प्रश्न तीन-तीन युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने का हो या चीन से दो-दो हाथ करने का हो, हर बार हमारी सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम […]
हमें भारतीय सेना की वीरता एवं पराक्रम पर गर्व है. समय-समय पर भारतीय सेना ने अपने शौर्य गाथा से दुनिया को भी अपने सामने नतमस्तक किया है, चाहे प्रश्न तीन-तीन युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने का हो या चीन से दो-दो हाथ करने का हो, हर बार हमारी सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम को साबित किया है.
जरूरत पड़ने पर हमारे वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिए सीने पर गोली खाई है और भारत माता के आंचल को धूमिल होने से बचाया है. पर विडंबना यह है कि राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए सेना का अपमान करने में भी संकोच नहीं करते हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान कि युद्ध के समय सेना से पहले संघ कार्यकर्ता तैयार हो जायेंगे, सेना के अपमान जैसा है. उनका यह बयान सेना की क्षमता को कम आंकने का प्रयास है जो निंदनीय है. हमारी सेना अद्भुत और अतुलनीय है.
मो नेहालुद्दीन, धनबाद