कोहली की टीम इंडिया

पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया पांचवां वनडे जीतकर भारत ने साउथ अफ्रीका में पहली बार एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया. विराट कोहली की कप्तानी में यह टीम की एक और बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी. कोहली की छवि अभी दुनिया के सबसे आक्रामक क्रिकेट कप्तान की है. उनकी शैली की तारीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 5:44 AM

पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया पांचवां वनडे जीतकर भारत ने साउथ अफ्रीका में पहली बार एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया. विराट कोहली की कप्तानी में यह टीम की एक और बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी. कोहली की छवि अभी दुनिया के सबसे आक्रामक क्रिकेट कप्तान की है.

उनकी शैली की तारीफ ही नहीं, आलोचना भी होती रही है, लेकिन कोहली की विशेषताएं आक्रामकता तक सीमित नहीं हैं. उनकी रिस्क-टेकिंग एबिलिटी की कई मिसालें देखने को मिलीं हैं. भारतीय टीम जोहान्सबर्ग में न सिर्फ पांच तेज गेंदबाजों के साथ उतरी, बल्कि श्रृंखला में सफाये के खतरे को परे धकेलकर टेस्ट अपनी झोली में कर लिया. कोहली की यह टीम बिल्कुल अलग है.

डाॅ हेमंत कुमार, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version