कनाडा के पीएम की उपेक्षा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहली बार भारत की आधिकारिक यात्रा पर आये हैं. इस दौरान ताजमहल के दीदार के लिए भी गये, लेकिन वहां सरकार का कोई बड़ा नुमाइंदा मौजूद नहीं था. एयरपोर्ट पर भी उनके स्वागत के लिए कोई मंत्री मौजूद नहीं था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से इस यात्रा को […]
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहली बार भारत की आधिकारिक यात्रा पर आये हैं. इस दौरान ताजमहल के दीदार के लिए भी गये, लेकिन वहां सरकार का कोई बड़ा नुमाइंदा मौजूद नहीं था. एयरपोर्ट पर भी उनके स्वागत के लिए कोई मंत्री मौजूद नहीं था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से इस यात्रा को लेकर किसी तरह की गर्मजोशी नहीं दिख रही है और न ही उनकी भारत यात्रा मीडिया में सुर्खियां बन रही हैं. मौजूदा सरकार से ऐसी उपेक्षा की उम्मीद नहीं थी. भारत के लिहाज से कनाडा महत्वपूर्ण देश रहा है.
हजारों की संख्या में छात्र कनाडा की यूनिवर्सिटी में अध्यनरत हैं तथा बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग कनाडा में रहते हैं. विदेशी रिश्तों में भारत को अपने हितों से ऊपर उठकर उनका स्वागत करना चाहिए और घरेलू राजनीति का प्रभाव भी नहीं पड़ने देना चाहिए.
महेश कुमार, इमेल से