गिरता राजनीतिक स्तर

आप के विधायकों द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई कहीं न कहीं इस राष्ट्र में अपने निजी स्वार्थ के कारण गिरते राजनीतिक स्तर का प्रमाण है! जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि और संविधान द्वारा नियुक्त किये गये प्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से जहां विकास कार्यों को गति देने की उम्मीद रखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 11:48 PM
आप के विधायकों द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई कहीं न कहीं इस राष्ट्र में अपने निजी स्वार्थ के कारण गिरते राजनीतिक स्तर का प्रमाण है! जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि और संविधान द्वारा नियुक्त किये गये प्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से जहां विकास कार्यों को गति देने की उम्मीद रखी जाती है, वहीं दोनों के परस्पर इस तरह सार्वजनिक कलह में सिर्फ आम जनता पिस रही है.
यह दुर्भाग्य ही होगा कि एक जन आंदोलन की कोख से जन्मा राजनेता जो खुद को आम आदमी का कथित प्रतिनिधि बताता है, अपने आवास में बुलाकर राज्य के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी के साथ सरेआम अपनी उपस्थिति में अपने विधायकों से हाथापाई करवाते हैं. राजनीति का यह स्तर चिंताजनक है.
मनोज पांडेय बाबा, बोकारो

Next Article

Exit mobile version