नेपाल की विदेश नीति अस्पष्ट
नेपाल में बहुमत की सरकार सुगमता से चलाने से कहीं बड़ी परीक्षा भारत के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाने के मामले में होगी. ओली ने भ्रष्टाचार खत्म करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की राजनीतिक इच्छाशक्ति पर बल दिया है. ग्रामीण नगरपालिका क्षेत्रों में तकनीकी संस्थानों की स्थापना, कृषि के आधुनिकीकरण, पर्यटन विकास […]
नेपाल में बहुमत की सरकार सुगमता से चलाने से कहीं बड़ी परीक्षा भारत के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाने के मामले में होगी. ओली ने भ्रष्टाचार खत्म करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की राजनीतिक इच्छाशक्ति पर बल दिया है. ग्रामीण नगरपालिका क्षेत्रों में तकनीकी संस्थानों की स्थापना, कृषि के आधुनिकीकरण, पर्यटन विकास और उद्योगों सहित विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी पूंजी निवेश की नीति पर आगे बढ़ने पर प्रधानमंत्री का विशेष जोर है.
लेकिन सरकार की विदेश नीति के बारे में प्रधानमंत्री के स्पष्ट रुझान को समझने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. ओली पर भारत की अपेक्षा चीन को खास तरजीह न देने का काफी दबाव है. इसकी पूरी तरह अनदेखी शायद ही संभव हो. इसलिए नयी सरकार को भारत-चीन संबंधों के मामले में संतुलित नीतियों के साथ फूंक-फूंककर कदम रखने होंगे.
डॉ हेमंत कुमार, भागलपुर