एसएससी घोटाले का विरोध
दिल्ली में एसएससी दफ्तर के बाहर छात्रों का पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी है. सिस्टम में भ्रष्टाचार ने उन्हें आंदोलन को मजबूर कर दिया है. यह केवल सिस्टम तक सीमित नहीं है बल्कि छात्रों के साथ देश के भविष्य से भी खिलवाड़ है. जांच एजेंसियां छोटी मछलियों को पकड़कर वाहवाही लूटने की कोशिश करती […]
दिल्ली में एसएससी दफ्तर के बाहर छात्रों का पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी है. सिस्टम में भ्रष्टाचार ने उन्हें आंदोलन को मजबूर कर दिया है.
यह केवल सिस्टम तक सीमित नहीं है बल्कि छात्रों के साथ देश के भविष्य से भी खिलवाड़ है. जांच एजेंसियां छोटी मछलियों को पकड़कर वाहवाही लूटने की कोशिश करती है लेकिन इसकी जड़ में जाने की आवश्यकता है. सरकारी नौकरी के लिये चयन हुए परीक्षार्थी महीनों ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हैं. सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं.
कई बार अंतत: परीक्षाओं को रद्द करना पड़ता है, जिससे परीक्षार्थी कहीं का नहीं रहता. ऐसे में छात्रों का अपने भविष्य को लेकर सड़कों पर उतरना स्वाभाविक है. परीक्षा समय-सारिणी के अनुसार नहीं होने और भर्ती रद्द करने के ठोस कारण नहीं देने की वजह से सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की साख में कमी आयी है. परीक्षा सेंटरों में नकल रोकने के लिए महिलाओं की चूड़ियां और मंगलसूत्र तक उतार लिए जाते हैं, तो अब अगर परीक्षा आयोग पाक-साफ है, तो जांच से नहीं डरना चाहिए.
महेश कुमार, इमेल से