मददगार होगा सीबीएसइ का नया पैटर्न
सीबीएसइ 10वीं के मुख्य विषयों के इम्तहान बस शुरू हो चुके हैं. सीबीएसइ ने इस बार बदलाव करते हुए सीसीइ पैटर्न को खत्म कर दिया है जिससे छात्रों को पहले के मुकाबले अब ज्यादा परिश्रम करना होगा और शायद बेहतर अंक प्राप्त कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जायेगा. लेकिन दीर्घकालीन अवधि में इसका फायदा छात्रों […]
सीबीएसइ 10वीं के मुख्य विषयों के इम्तहान बस शुरू हो चुके हैं. सीबीएसइ ने इस बार बदलाव करते हुए सीसीइ पैटर्न को खत्म कर दिया है जिससे छात्रों को पहले के मुकाबले अब ज्यादा परिश्रम करना होगा और शायद बेहतर अंक प्राप्त कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जायेगा. लेकिन दीर्घकालीन अवधि में इसका फायदा छात्रों को जरूर मिलेगा. 10वीं का पाठ्यक्रम छोटा होने की वजह से बच्चों को 11वीं-12वीं में अतिरिक्त दबाव झेलना पड़ता था और इसके परिणाम में गिरावट भी देखी जा रही थी.
लेकिन सीबीएसइ का यह बदलाव बिल्कुल सही दिशा में है और यह छात्रों के लिए निश्चित तौर पर मददगार साबित होगी. इसका परिणाम इस बार होने वाले 10वीं और दो वर्ष बाद होने वाले 12वीं के परिणाम से स्पष्ट हो जायेगा.
उत्सव रंजन, हजारीबाग