सार्वजनिक स्थलों की निगरानी
दुमका में सिदो-कान्हू की प्रतिमा को अपमानित करने की घटना निंदनीय है. सार्वजनिक स्थलों पर लगी प्रतिमाएं लोगों की आस्था का केंद्र होती हैं. इन पर हमला का सीधा संबंध लोगों के आत्मसम्मान पर हमला है. जब यह किसी समुदाय विशेष से जुड़ी होती हैं, तो मामला और भी संवेदनशील हो जाता है. ऐसे में […]
दुमका में सिदो-कान्हू की प्रतिमा को अपमानित करने की घटना निंदनीय है. सार्वजनिक स्थलों पर लगी प्रतिमाएं लोगों की आस्था का केंद्र होती हैं. इन पर हमला का सीधा संबंध लोगों के आत्मसम्मान पर हमला है.
जब यह किसी समुदाय विशेष से जुड़ी होती हैं, तो मामला और भी संवेदनशील हो जाता है. ऐसे में इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी प्रशासन पर बढ़ जाती है. अतः प्रशासन को कुछ अप्रिय घटना होने से पूर्व ही उसे रोकने का प्रयास करना चाहिए. इसके लिए ऐसे स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता है. पिछले एक दशक में दुमका की जनसंख्या कई गुना बढ़ चुकी है. ऐसे में शहर की सुरक्षा का दबाव भी प्रशासन पर बढ़ा है. पिछले कुछ महीनों में शहर कई सड़क दुर्घटनाएं भी देख चुका है.
साथ ही दुमका झारखंड की उपराजधानी है और यहां प्रमुख राजनीतिक हस्तियों का लगातार आना जाना लगा रहता है. इन सबके मद्देनजर सरकार को सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए.
संदीप सोरेन, दुमका