प्लास्टिक के बदले दूसरे मजबूत कैरी बैग आने चाहिए

सरकार ने प्लास्टिक बंदी की घोषण तो कर दी पर उससे आम लोगों को होनेवाली परेशानी को भी नजरअंदाज कर दिया है. प्लास्टिक बंद करना बेशक अच्छा निर्णय है, पर उस प्लास्टिक के बदल मजबूत और टिकाऊ कैरी बैग लाना चाहिए जो सस्ता भी हो. अभी जो कैरी बैग आ रहा है बाजार में, दुकानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 5:59 AM

सरकार ने प्लास्टिक बंदी की घोषण तो कर दी पर उससे आम लोगों को होनेवाली परेशानी को भी नजरअंदाज कर दिया है. प्लास्टिक बंद करना बेशक अच्छा निर्णय है, पर उस प्लास्टिक के बदल मजबूत और टिकाऊ कैरी बैग लाना चाहिए जो सस्ता भी हो. अभी जो कैरी बैग आ रहा है बाजार में, दुकानदार उसके पैसे ले रहे हैं. इसमें दुकानदार भी क्या करे, अगर कैरी बैग मंहगा मिलेगा तो क्या किया जा सकता है.

कोई भी सामान के साथ कैरी बैग फ्री में नहीं मिल रहा है. अभी आनेवाले कैरी बैग बहुत ही कमजोर होता है. उसमें थोड़ा भी अधिक वजन रखा जाता है तो वह फट जाता है. इसलिए सरकार से निवेदन है कि कृपया ऐसे कैरी बैग बनवायें जो मजबूत, टिकाऊ और सस्ता हो. आशा है सरकार दुकानदारों की वसूली से हमें निजात दिलायेगी.

पालुराम हेंब्रम, सालगझारी

Next Article

Exit mobile version