डिग्री व प्रमाणपत्र को करें आधार से लिंक
यूजीसी के गाइडलाइंस के अनुसार एक साथ एक ही सत्र में एक ही डिग्री मान्य है चाहे रेगुलर कोर्स हो या पत्राचार. परंतु बहुत सारे लोग एक ही सत्र में एक ही डिग्री लेकर रखे है जब जिधर मौका लगता है, वे उस डिग्री का उपयोग करते है. सरकार सारी योजना में आधार से लिंक […]
यूजीसी के गाइडलाइंस के अनुसार एक साथ एक ही सत्र में एक ही डिग्री मान्य है चाहे रेगुलर कोर्स हो या पत्राचार. परंतु बहुत सारे लोग एक ही सत्र में एक ही डिग्री लेकर रखे है जब जिधर मौका लगता है, वे उस डिग्री का उपयोग करते है.
सरकार सारी योजना में आधार से लिंक करवा रही है. सरकार को चाहिए कि सारे प्रमाण पत्र को भी आधार से लिंक करवाने की पहल करें और अनिवार्य करें. जिसका प्रमाण पत्र आधार से लिंक नहीं हो, उस डिग्री को अवैध घोषित करना चाहिए. एक समय सीमा का निर्धारण करना चाहिए आधार से लिंक करवाने के लिए ताकि समय सीमा तक आधार से सभी प्रमाण पत्र लिंक हो सके.
नीतीश कुमार झा, सारवां, देवघर