हरियाणा सरकार की पहल
हरियाणा सरकार ने 12 साल से कम आयु की बच्चियों से रेप करने वाले को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया है, जो सराहनीय है. दुष्कर्म की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इस पर सख्ती जरूरी है. सजा कम होने से लोगों का मनोबल बढ रहा है. कभी भी कहीं भी सुनने को […]
हरियाणा सरकार ने 12 साल से कम आयु की बच्चियों से रेप करने वाले को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया है, जो सराहनीय है. दुष्कर्म की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इस पर सख्ती जरूरी है. सजा कम होने से लोगों का मनोबल बढ रहा है. कभी भी कहीं भी सुनने को मिल ही जाता है कि रेप हो गया. रेप करने वाले नाबालिग से लेकर बुजुर्ग भी हैं.
ऐसी स्थिति में सजा कम होने से लोगो में डर कम था. इस जघन्य कृत्य का अंजाम फांसी होने से लोग ऐसा करने से पहले सौ बार सोचेंगे. दुष्कर्मी सबूत छिपाने के लिए हत्या का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि चोर चोरी तो करता है, लेकिन सबूत छोड़ देता है. फांसी की बात सुनकर ही रुह कांप जाती है. फिर जब ऐसी सजा अपने लिए सुनेंगे, तो सोचना तो पड़ेगा ही.
अखिलेश श्रीवास्तव, इमेल से