स्टीफन हॉकिंग ने दी सीख

दुनिया के मशहूर वैज्ञानिक अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके शरीर के 92% हिस्से काम नहीं करते थे, फिर भी उन्होंने दुनिया को पूरा 100 प्रतिशत दिया. उन्होंने रिलेटिविटी, ब्लैक होल और बिग बैंग थ्योरी को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. उन्होंने अपने जुनून भरे काम से दुनिया के करोड़ों युवाओं को विज्ञान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 7:03 AM
दुनिया के मशहूर वैज्ञानिक अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके शरीर के 92% हिस्से काम नहीं करते थे, फिर भी उन्होंने दुनिया को पूरा 100 प्रतिशत दिया. उन्होंने रिलेटिविटी, ब्लैक होल और बिग बैंग थ्योरी को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. उन्होंने अपने जुनून भरे काम से दुनिया के करोड़ों युवाओं को विज्ञान पढ़ने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने लोगों को विज्ञान समझाने के लिए 15 किताबें लिखीं. हॉकिंग समय को बर्बाद करने से बहुत नफरत करते थे. उन्होंने जब नेचुरल साइंस पर पीएचडी शोध पत्र को पूरा किया, तो उसे सार्वजनिक होने के पहले 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. इसे जारी करते समय कैंब्रिज की वेबसाइट ठप हो गयी थी.
उन्होंने समय पर अपनी रिसर्च पूरी की थी और इस वक्तव्य के साथ अपने रिसर्च को खत्म किया था कि घड़ी को वापस पीछे घुमाना नामुमकिन है. यह बात साफ है कि पैसा कमा सकते हैं, लेकिन गया हुआ समय को फिर वापस नहीं लाया जा सकता. इसलिए हम समय का सदुपयोग करें.
गुलाम गौस आसवी, धनबाद

Next Article

Exit mobile version