सरकार उचित कार्रवाई करे

सूबे की रघुवर सरकार करोड़ों खर्च कर खुद को बेदाग कह रही है. प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों व पदाधिकारियों के द्वारा भारी अनियमितता बरती गयी. कोडरमा में उद्भेद न होने के पश्चात साधारण जांच में राज्य भर में सैकड़ों शिक्षकों की सेवा समाप्त हुई व कई पदाधिकारियों पर कार्रवाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 12:23 PM

सूबे की रघुवर सरकार करोड़ों खर्च कर खुद को बेदाग कह रही है. प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों व पदाधिकारियों के द्वारा भारी अनियमितता बरती गयी. कोडरमा में उद्भेद न होने के पश्चात साधारण जांच में राज्य भर में सैकड़ों शिक्षकों की सेवा समाप्त हुई व कई पदाधिकारियों पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्का लीन शिक्षा सचि व आराधना पटनायक के द्वारा सीआइडी जांच की अनुशंसा की गयी, जो एक वर्ष बाद भी धूल फांक रही है. अगर उच्चस्तरीय जांच हो, तो हजारों फर्जी शिक्षक पकड़े जायेंगे व इसमें सम्मिलित कई पदाधिकारियों की पहचान हो पायेगी. सरकार ईमानदार है, तो पहले यथोचि त कार्रवाई करे. दुर्भाग्य है कि ईमानदार सरकार रहते हुए भी योग्य अभ्यर्थी सड़क पर और फर्जी अभ्यर्थी पद पर योगदान दे रहे हैं.

विजय कुमार पांडेय, कोडरमा

Next Article

Exit mobile version