सरकार करे पहल

मोबाइल निश्चय ही उपयोगी व संचार का सशक्त माध्यम है. लेकिन इसके जितने फायदे हैं, उतने ही नुकसान भी. इसके रेडिएशन से हृदय और मस्तिष्क संबंधित गंभीर बीमारियां पिछले दशक से अधिक बढ़ गयी हैं. बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिस मोबाइल फोन का आविष्कार समाज को अच्छा बनाने के लिए किया गया था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 5:16 AM

मोबाइल निश्चय ही उपयोगी व संचार का सशक्त माध्यम है. लेकिन इसके जितने फायदे हैं, उतने ही नुकसान भी. इसके रेडिएशन से हृदय और मस्तिष्क संबंधित गंभीर बीमारियां पिछले दशक से अधिक बढ़ गयी हैं. बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिस मोबाइल फोन का आविष्कार समाज को अच्छा बनाने के लिए किया गया था, आज वही मोबाइल फोन जी का जंजाल बना हुआ है.

मोबाइल फोन से जुड़ी हुई अनेक बातें ऐसी हैं, जिसे आम आदमी नहीं जानता है और उन्हें जागरूक करने के लिए भी कोई संस्था या मोबाइल कंपनी आगे नहीं आ रही. सरकार को चाहिए कि वह पहल करे और कानून बना कर मोबाइल सेट और सेवा प्रदाता कंपनियों को इस बात के लिए बाध्य करे कि वे मोबाइल और सिम के पैकेट पर इससे होने वाले नुकसान की वैधानिक चेतावनी प्रमुखता एवं विस्तार से प्रदर्शित करें.

श्रुति ताम्रकार, इंडियन पब्लिक स्कूल, धनबाद.

Next Article

Exit mobile version