करोड़पति राज्यसभा सांसद
नेशनल इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा के 90 प्रतिशत सांसद करोड़पति हैं. इनमें राज्यसभा के सांसदों की औसत संपत्ति 55.62 करोड़ बतायी गयी है. राज्यसभा में जाने के लिए सांसदों का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होता है. विधायक वोट देकर उम्मीदवार को राज्यसभा पहुंचाते हैं. विभिन्न पार्टियों […]
नेशनल इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा के 90 प्रतिशत सांसद करोड़पति हैं. इनमें राज्यसभा के सांसदों की औसत संपत्ति 55.62 करोड़ बतायी गयी है. राज्यसभा में जाने के लिए सांसदों का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होता है.
विधायक वोट देकर उम्मीदवार को राज्यसभा पहुंचाते हैं. विभिन्न पार्टियों के नेतागण अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए हर तरह से जोड़-तोड़ की राजनीति करते हैं. साथ ही कई बार क्रॉस वोटिंग भी देखने को मिलती है. एक-एक वोट बड़ा कीमती हो जाता है. ऐसे में इतने अमीर सांसदों की भीड़ देखकर मन में यह सवाल उठता है कि क्या यह मात्र एक इत्तेफाक है? पार्टियां अक्सर एक दूसरे पर विधायकों और वोटों की खरीद-बिक्री का इल्जाम लगाती हैं. यह रिपोर्ट कहीं-न-कहीं उस सच्चाई को ही बयां करती नजर आती है.
संदीप सोरेन, इमेल से